भोपाल कबड्डी टीम रवाना

भोपालमध्य प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14 अप्रैल 17 तारीख तक रीवा में आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में भोपाल कारपोरेशन टीम भाग लेगी दिनांक 13 अप्रैल को भोपाल कारपोरेशन मीटिंग रात 10:00 बजे रवाना होगी इस अवसर पर भोपाल कारपोरेशन टीम को महाराणा प्रताप कालेज के चेयरमैन श्री नरेंद्र भाटी जी द्वारा किट वितरण की गई इस अवसर पर जो महानुभाव उपस्थित थे प्रताप ढाबा संचालक श्री नरेश ठाकुर जी पृथ्वीराज जी सिंह बघेल कबड्डी कोच भोपाल कारपोरेशन के सचिव मनीष बाजपाई एवं क्रीड़ा भारती महिला विंग की सह मंत्री मालती मिश्रा एवं द्रोपति स्कूल की संचालिका उपस्थित रहे, क्रीड़ा भारती के अन्य सदस्य डॉ. बी एस भदोरिया , राजु खनाडे, दीपक गौर उपस्थित रहे सभी के द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामना दी।