कैरियर कॉलेज के कैप्टन मनोज सेलोकर को मिली मेजर पद पर पदोन्नति

कैरियर कॉलेज के बहुमुखी प्रतिभा के धनी एनसीसी प्रभारी कैप्टन मनोज सेलोकर को उनके कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए पदोन्नति करके मेजर के पद से सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर 4 MP NCC battalion के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कोहली, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत द्विवेदी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चरणजीत कौर एव मेजर मनोज की धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री सेलोकर की उपस्थिति में उन्हें मेजर के रैंक से सम्मानित किया गया! ! मेजर मनोज की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री विष्णुराजोरिया, उपाध्यक्ष श्री मनीष राजोरिया, प्राचार्य डॉ चरनजीत कौर, ग्रुप डायरेक्टर श्री प्रदीप जैन, लॉ प्राचार्य डॉक्टर सुनील पांडे, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती सोनी टोपो एवं सभी फैकेल्टी मेंबर्स और कर्मचारियों सहित मित्रों ने बधाई प्रेषित की।