सीबीएसई क्लस्टर 12 खो खो टूर्नामेंट कार्मेल कान्वेंट बीएचईएल ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 12 खो खो टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज खेले गए बालिका वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेंट रेफल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदौर ने स्कॉलर पब्लिक को 15 अंकों से पराजित किया, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कार्मेल कान्वेंट बीएचईएल भोपाल ने स्टैडफोर्ड इंटरनेशनल को 5 पॉइंट से हराया, तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किड्स कॉलेज इंदौर ने एनी बेसेंट स्कूल को 2 पॉइंट से पराजित किया
चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिक्का स्कूल नंबर 2 इंदौर ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल रतनपुर को 3 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग से पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में होली क्रॉस स्कूल ने सिक्का सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1 पॉइंट से
दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल इंडिया अकैडमी देवास ने सेंट राफेल अकैडमी इंदौर को 16 अंकों से हराया ,
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाल भारती स्कूल रीवा ने ज्ञानस्थली स्कूल रीवा को 3 अंकों से एवं दिन के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार ने एनी बेसेंट स्कूल इंदौर को 3 पॉइंट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कल दोनों ही ग्रुप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे । फाइनल मुकाबले के पश्चात प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा।