CHEER 4 INDIA अभियान

खेलों का महाकुंभ ओलम्पिक आज से विधिवत प्रारंभ हो रहे है । देश के खिलाड़ी बिना दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए #CHEER 4 INDIA अभियान अन्तर्गत आयोजित सायकथलोन को हाँकी ओलम्पियन श्री समीर दाद ने शासकीय खेल मैदान मंडीदीप से भोजपुर मंदिर के लिए फ़्लैग आफ किया।इस दौरान ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एम. के.एस. बरार, थाना प्रभारी श्री मुकाती उपस्थित थे ।
सायकथलोन को वरिष्ठ खिलाड़ी श्री आर.पी. गोहे, दिनेश दाँगी , प्रह्लाद राठौर, रेनू यादव, प्रांशु परिहार, आरती, पूजा सहित 50 खिलाड़ियों ने सहभागिता की ।
भोजपुर मंदिर पर प्रसिद्ध योग गुरू भरत बांधेवाल द्वारा रिलेकस एक्सरसाइज़ साइज कराई व योग के माध्यम से Team India ?? के अच्छे प्रदर्शन की प्रार्थना की ।

समीर दाद ने अपने उद्बबोधन में कहा कि ओलम्पिक खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है । ओलम्पिक के लिए खिलाड़ी को कठिन परिश्रम व कड़े मापदंड (qualifying standard)को पार करना होता है । हम सभी प्रार्थना व दुआ करें की हमारे खिलाड़ी ओलम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए पदक ? जीते ।