मध्यप्रदेश की आसान जीत

दूसरी राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप

मेजबान मध्य प्रदेश की लडकियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडू को एकतरफा 110-31 अंकों से परास्त करते हुए आज से प्रारंभ हुई दूसरी राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप मे जीत के साथ शुरूआत की। स्पर्धा का आयोजन मध्यप्रदेश पिट्टू एसोसिएशन द्वारा स्थानीय तात्या टोपे स्टेडियम के मलखंब हॉल में किया जा रहा है।

मप्र के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धु्रव नारायण सिंह की अध्यक्षता में दूसरी राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप का पिट्टू खेलकर उद्घाटन किया। समारोह मे मप्र शासन के पूर्व मंत्री और पिट्टू फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कोई भी काम करना है तो पहले अपना लक्ष्य तय करो, फिर आपको आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उक्त उद्गार दूसरी राष्ट्रीय पिट्टे चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होनें आगे कहा कि पिट्टे हमारी मिट्टी से जुडा खेल है, इसके माध्यम से हम देश की मिट्टी से जुडे रहते हैं। पूर्व में अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष व मप्र पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिनारायण यादव, भोपाल जिला पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद साजिद अली, आशीष यादव, मप्र पिटटू एसोसिएशन के सचिव गुलाब सिंह चौहान, पिटटू फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव नवीन गौड ने किया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कैरो सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। 
आज के मैचों के परिणाम-
पुरूष वर्ग में राजस्थान ने उप्र को 95-28 से हराया। महिला वर्ग में दिल्ली ने गोवा को 61-38, जनजातिय विभाग ने महाराष्ट्र को 54-40 से पराजित किया।