दिल्ली पुलिस व जेल प्रहरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उज्जैन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक 11 जुलाई रविवार सुबह 7:00 बजे महानंदा नगर एरिना ग्राउंड उज्जैन पर शरीरिक परीक्षण प्री डेमो टेस्ट ट्रायल के अंतर्गत1600मीटर दौड़ , 800 मीटर दौड़ , गोला फैंक, ऊँची कूद लंबी कूद , आयोजित की जाएगी।
उज्जैन व इंदौर संभाग के विद्यार्थी ट्रायल में भाग लेकर अपनी अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।
ट्रायल के बाद सभी विद्यार्थियों को एथलेटिक्स कोच वहाब सर के द्वारा दौड़ की तैयारी व सुधार के संबंध में तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी।