ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप
ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मध्यप्रदेश योगा एसोसिएशन द्वारा माहेश्वरी भवन में आयोजित 6टी ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के 18+ आयु समूह के बालक व बालिका वर्ग में रोहित बाजपई व मानसी बागोरा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ।
खिलाडियों को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, मध्यप्रदेश योगा एसोसिएशन अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने पुरस्कृत किया । आतिथियों का स्वागत ईश्वर सिंह चौहान, दुर्गा शंकर मोयल, नवीन गौड़, नितिन चौहान, अनुराग तिवारी आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन गुलाब सिंह चौहान व आभार प्रदर्शन कृष्ण गोपाल मिश्रा ने किया ।
चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार है: बालक वर्ग : आयु समूह 6-8 वर्ष: तनय पुरोहित स्वर्ण, हर्ष दलवी रजत, शिवाय जोशी कांस्य । आयु समूह 9-11 वर्ष: युग यादव स्वर्ण, उत्कर्ष सिंह चौहान रजत, मोहित बागोरा कांस्य । आयु समूह 12-14 वर्ष: तनिष्क बागोरा स्वर्ण, कीर्तन गेहलोत रजत, कुशाग्र सिंह चौहान कांस्य । आयु समूह 15-17 वर्ष: अंशुल तिवारी स्वर्ण, यशस्व निम्बालकर रजत, विशाल परमार कांस्य । आयु समूह 18+ वर्ष: रोहित बाजपई स्वर्ण, अजय जोशी रजत, प्रदीप तिवारी कांस्य । आयु समूह 50+ वर्ष: उमा महेश्वरराव कक्लरा स्वर्ण ।
बालिका वर्ग : आयु समूह 6-8 वर्ष: विधि चौहान स्वर्ण, देविना चावला रजत, आद्या जैन कांस्य । आयु समूह 9-11 वर्ष: नित्या भदौरिया स्वर्ण, चेताली जोशी रजत, अवयन्ना गरुड कांस्य । आयु समूह 12-14 वर्ष: देवीशी गुप्ता स्वर्ण, श्रेया शर्मा रजत, भूमिका सेंगर कांस्य । आयु समूह 15-17 वर्ष: वैष्णवी राठौर स्वर्ण, खुशी वर्मा रजत, निहारिका शर्मा कांस्य । आयु समूह 18+ वर्ष: मानसी बागोरा स्वर्ण, तान्या चौहान रजत, सरिता विडोरिया कांस्य । आयु समूह 50+ वर्ष: संगीता दामले स्वर्ण, निधि पहलवान रजत ।
Leave a Reply