हंगरी में 19 से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित होने वाले विश्व केडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय के डेट बालिका कुश्ती दल का प्रतिनिधित्व इंदौर( देपालपुर) की कुमारी हंसा बेन राठौर 57 किलोग्राम में करेंगी।
जो पिछले लगभग 5 वर्षों से घर परिवार से दूर रहकर कुश्ती की। ट्रेनिंग पहले “राज्य कुश्ती एकेडमी भोपाल और वर्तमान में जे0एस0डब्ल्यू0 रेसलिंग एकेडमी (बेंगलुरु) में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच द्वारा नियमित रूप से कुश्ती की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है।
विश्व केडेट कुश्ती चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी हंसा
