6वीं सीनियर राष्ट्रीय साॅफ्टबेसबाल प्रतियोगिता 2021-22 मे मध्यप्रदेश साॅफ्टबेसबाल बालक/बालिका टीम संदर प्रदर्शन करते हुए दो वर्ग में प्राप्त किया तृतीय स्थान

6वीं सीनियर राष्ट्रीय साॅफ्टबेसबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 13 मार्च 2022 तक सांगली स्टेडियम जिला सांगली (महाराष्ट्र) में आयोजित हुई जिसमें मध्यप्रदेश के बालक/बालिकाओं ने संदर प्रदर्शन कर करते हुऐ दोनो वर्गो में तृतीय स्थान प्राप्त किया बालकों ने तेलंगाना को 52-2 से हराया एवं बालिकाओं ने तेलंगाना को 40-02 हर कर यह उपलब्धि हासिल किया वही बालक वर्ग मे प्रियंश मालवीय को बेस्ट केचर और अभिषेक को बेस्ट फील्डर के आवर्ड दिया गया वही बालिक मधु अहिवार को बेस्ट केचर और अपेक्षा बेस्ट खिलाड़ी, कृतिका सक्सेना को बेस्ट हीटर का आवर्ड, प्रतियोगिता के बेस्ट डिसीपिलिंग खिलाड़ी का आवर्ड माहिमा चौहान को दिया गया तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उपलब्धि पर खिलाड़ियों  को मध्यप्रदेश ए. साॅफ्टबेसबाल एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अलोक खरे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विनय मल्होत्रा, सचिव श्रीमती रीना विश्वकर्मा, श्रीमती शर्मिला बार्रिक, श्री दिनेश टेलर सर जी, सचिव सीहोर श्री चंद्रभूषण त्रिपाठी, विकास सिंह राजपूत, राजेश मांझी, प्राचार्या श्रीमती जेंसी मोल केपि एवार साइन केरल माडल स्कुल दतिया तथा डी.डी. कोन्वेट स्कुल बुधनी के समस्त स्टफा के द्वारा खिलाड़ी एवं कोच को 6वी सीनियर राष्ट्रीय साॅफ्टबेसबाल प्रतियोगिता में अर्जित उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं खिलाड़ियों तथा कोच, मैनेजर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी|