वी आई पी स्कूल मुलताई में वार्षिक खेलकूद दिवस संपन्न

वीआईपी स्कूल में सुखदेव पांसे, विधायक मुलताई एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बॉस्केटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट नेट प्रैक्टिस पीच एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए अत्याधुनिक प्लेस्टेशन का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुखदेव पांसे के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अपने उद्बोधन में श्री पांसे ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलों का भी महत्व है। प्रत्येक बच्चे को शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए शत प्रतिशत प्रयास करने चाहिए तथा अभिभावकों को बच्चों की मदद और मार्गदर्शन करना चाहिए। खेलों में व्यतीत किया गया समय कभी बेकार नहीं जाता बल्कि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व सक्षम बनते हैं जिससे उनका संपूर्ण जीवन संतुलित दिशा में आगे बढ़ता है और वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा की कोरोना काल के बाद छात्रों में बाहरी खेल कूद को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के और भी खेल मैदान तैयार किये जाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में बाबा ठाकरे, रमेश शिवहरे सचिव प्रदीप डांगे, नवनियुक्त प्राचार्य अजय दास,उपस्थित रहे।संचालन नीतू शर्मा व वंदना झरबड़े ने किया।

उल्लेखनीय है की हाल ही में विद्यालय में नए खेल शिक्षक के रूप में नियुक्त विनय शंकर पांडे जिन्हे २२ वर्षों का देश के विभिन्न विद्यालयों में सेवा देने के साथ ही सी बी एस इ राष्ट्रिय एथलेटिक्स, हॉकी व् वेस्ट जॉन टेबल टेनिस आदि खेल के आयोजन के अनुभव का लाभ भी विद्यालय को मिलेगा।