विशाल फिटनेस प्लेनेट द्वारा विशाल बैडमिन्टन एकेडमी, छत्रसाल नगर, जेके रोड पर दो दिवसीय इंडिपेंडेन्स कप बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के मुकाबले एकल व युगल वर्ग में आयु वर्ग 30$, 40$, 50$ तथा मिक्स डबल्स के मुकाबले ओपन वर्ग में खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विशाल फिटनेस प्लेनेट और आयोजन प्रमुख आशीष अर्गल से नम्बर 8085229662 पर संपर्क कर अपनी इन्ट्री सुनिश्चित कर सकते हैं। इन्ट्री की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित की गई है।
