प्रथम एशिया साॅफ्टबेसबाल गेम्स 2021 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय रंगशाला स्टेडियम पोखरा(नेपाल) में दिनांक 22 से 26 नवंबर 2021 तक आयोजित हुई जिसमें भारत, बंगलादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल की टीमें भी सहभागिता किया जिसमें भारतीय साॅफ्टबेसबाल फेडरेशन के सचिव श्री नामदेव शिंदे जी दारा कु. ताकेश्वरी साहू को जूनियर बालिका वर्ग टीम का कप्तान बनाया गया जिसके बाद कु. ताकेश्वरी साहू के कप्तानी में टीम खेलते हुए फाइनल मुकाबले नेपाल को 70-15 रन हराया एवं बालक वर्ग ने भूटान को 45-30 हर कर विजेता बनी वह भारतीय सचिव ने कप्तान कु. ताकेश्वरी साहू एवं कोच अर्जुन विश्वकर्मा इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी वही कु. तकेश्वरी साहू की खेल शिक्षक श्रीमती शर्मिला बार्रिक, प्राचार्या, शास. महा. लक्ष्मीबाई उ.मा. विघालय बरखेडा भेल एवं ए. साॅफ्टबेसबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अलोक खरे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष विनय मल्होत्रा, सचिव रीना विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति यादव, डी.एस. धुर्वे, (डी.ई.एस.ओ.)भोपाल एवं हेमलता परिहार प्राचार्य, शास. महात्मा गाँधी उ.मा. विद्यालय बरखेडा भेल, दिनेश टेलर, मो याहिया, गौरव शाक्य, देवेन्द्र मालवीय, चेतना तिवारी, संजय शुकवारिया, मो. अनस द्वारा दोनो खिलाड़ी एवं कोच को साॅफ्टबेसबाल भारतीय टीम चयनित एवं सहभागिता करने के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। टीम कल लोकमान्य तिलक ट्रेन से दोपहर 2:15 भोपाल रेलवे स्टेशन पहुँचगी।
Leave a Reply