भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तैराकी में आज बालक 50 मीटर बैकस्ट्रोक में सिद्धांत सिंह ने दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता व मध्यप्रदेश के पदकों का खाता खोला इसमें प्रथम स्थान पर साहिल लश्कर बंगाल व तृतीय स्थान पर शुभंकर पत्की महाराष्ट्र है।
इसके अलावा 400 मीटर पुरुष फ्रीस्टाइल में देवांश परमार गुजरात प्रथम वेदांत माधवन महाराष्ट्र द्वितीय व श्याम तमिलनाडु तृतीय रहे महिला 400 मीटर मिडले में साक्षी तमिलनाडु प्रथम हंसिका कर्नाटका द्वितीय व् वी जेडीदाह कर्नाटका तृतीय रहे।
पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई में कार्तिकेय कर्नाटका प्रथम, प्रथम शर्मा दिल्ली द्वितीय, युग चेलानी राजस्थान तृतीय रहे।
50 मीटर महिला बैक स्ट्रोक में भक्ति महाराष्ट्र प्रथम, साग्निका रॉय बंगाल द्वितीय, प्रतिष्ठा महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहे वहीं 100 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष में वेदांत माधवन महाराष्ट्र प्रथम, कार्तिका नायर कर्नाटका द्वितीय व अंशु बंगाल तृतीय स्थान पर रही। बालिका 100 मीटर फ्रीस्टाइल में रुझला कर्नाटका प्रथम, पलक जोशी महाराष्ट्र सवितीय, जसनूर कौर पंजाब तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष चार गुणा 100 मीटर रिले में महाराष्ट्र प्रथम, बंगाल द्वितीय व तमिलनाडु तृतीय स्थान पर रहे।