एलएनसीटी बैडमिंटन चैंपियनशिप
एलएनसीटी फार्मेसी में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट में चल रही एलएनसीटी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में ओजस वार्ष्णेय ने रित्विक सिंह को 15 -3,15- 4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरे सेमीफाइनल में अपूर्व शर्मा ने प्रणव बरवाड़ को 16- 14, 15- 10 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया इसके पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रितिक सिंह ने श्रेय को 2-0 से ओजस ने शिवेंद्र को 2-1 से अपूर्व ने आदर्श को 2-0 से एवं प्रशांत ने आर्यन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था आज पुरुष वर्ग के डबल्स मुकाबले भी खेले गए जिसमें अजय एवं राहुल की जोड़ी ने अपूर्व एवं आयुष्मान को 15 -13, 15- 10 से चिराग एवं रवि की जोड़ी ने सौरभ एवं दीपक को 15 -11,51-2 से अतुल एवं आशीष अर्गल की जोड़ी ने शशिधर एवं पंकज की जोड़ी को 15-4,15 -6 से आशीष एवं शिव आशीष की जोड़ी ने हेमंत एवं राजेश को 15- 11 ,15- 11से, अंतर एवं राहुल की जोड़ी ने ऋषि एवं सुरेश की जोड़ी को 15-9, 15 -11 से संजय एवं प्रशांत की जोड़ी ने प्रेम सोनी एवं अश्विनी की जोड़ी को 15-9,15- 7 से आदिल एवं शमी की जोड़ी ने यश एवं अभय को 15 -7,15- 7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया

स्पर्धा सचिव तनवन्त सिंह ने बताया कि कल प्रतियोगिता में कल मिक्स डबल एवं पुरुष सिंगल्स के मुकाबले खेले जाएंगे एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खेल विभाग के प्रमुख पंकज जैन ने बताया कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए मैनेजमेंट ने सिंथेटिक कोर्ट के रूप में एक अच्छी सौगात दी है जिसका खिलाड़ी भरपूर फायदा उठा रहे हैं प्रतियोगिता संचालन में वीरेश पाटकर,अखिलेश पटेल,ज़ैनब खान,सचिन पुरविया,हिमांशु द्ववेदी आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply