एलएनसीटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2.0
एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा आयोजित एलएनसीटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2.0 एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बैडमिंटन हॉल कोलार रोड भोपाल में खेली जा रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
अंडर 17 बालक सिंगल पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे ईशान पंत ने धैर्य को 15-10, 15-06 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
अंडर 15 बालक सिंगल पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे ओम सैनी ने धैर्य पटेल को 15-14, 14-15, 15-14 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
अंडर 11 बालिका सिंगल पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे आराध्या पवार ने भूमि कौशिक को 15-08, 15-07 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
अंडर 19 बालक सिंगल पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे निवयान ने रियांश को 15-04, 15-02 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
अंडर 9 बालिका सिंगल पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे तनिष्का ने प्रणवी मित्तल को 15-01, 15-02 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।