अक्षत शर्मा एवं आरोही शर्मा बने मिक्स डबल चैंपियन

एलएनसीटी बैडमिंटन चैंपियनशिप

एलएनसीटी फार्मेसी में, नवनिर्मित बैडमिंटन सिंथेटिक कोर्ट में चल रही एलएनसीटी बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज मिक्स डबल्स के मुकाबले खेले गए फाइनल मुकाबले में आरोही शर्मा एवं अक्षत शर्मा की जोड़ी ने राहुल रजक एवं शिवानी महतो की जोड़ी को 21-19, 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया |
इसके पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में अक्षत शर्मा एवं आरोही शर्मा ने तनवंत सिंह एवं दृष्टि गुप्ता को 21-16, 21-6 से, तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल रजक एवं शिवानी महतो की जोड़ी ने अतुल श्रीवास्तव एवं स्नेहा सरकार की जोड़ी को 21-17, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया|
आज पुरस्कार वितरण डॉ अखिलेश कुमार सिंघई प्राचार्य फार्मेसी एवं डॉ सुनील सिंह ओ एस डी द्वारा किया गया | इस अवसर पर विजेता उपविजेता को ट्रॉफी के अलावा कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया | प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड शिवाशिष राठौर को फ्लाई पावर की ओर से दिया गया आशीष प्रधान, मिल्की सिंह,तनवन्त सिंह,जीतेन्द्र आदि को विशेष पुरस्कार दिया गया तथा रेफरी हिमांशु द्वेवेदी, पार्थ मुदगल, प्रफुल विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया |