वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता
भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ के तत्वाधान में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर मे आयोजित होने वाली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल की टीम आज रवाना हो गई । एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक पंकज जैन ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन सिलेक्शन ट्रायल के माध्यम से किया गया जिसमें एलएनसीटी महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के 80 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, चयनित खिलाड़ियों के लिए 5 दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
टीम इस प्रकार हैं – अभिषेक चंदेल बीपीईएस , आदित्या प्रताप सिंह बोस बीपीईएस , शिवम झा बीपीईएस, मो.असूर एमपीईएस , राहुल राज एमपीईएस, सेफ़वानुल एमपीईएस , जतिन पांडे बीपीईएस , मो.बाबर अली बीएमएलटी, योगेश पटेल लॉ, हैदर अली बीपीटी , जॉन थॉमस एमसीए, मो.फाजिल खान एमसीए, रौनक भरद्वाज बीकॉम, अंकुश पांडे बी.टेक , विशाल बीपीईएस , विपिन सिंह बी.टेक, माइकल अमोस बीएससी नर्सिंग, रंजन सिंह बीएससी एग्री. , गौरव वर्मा बीबीए, शामिल हैं। टीम का कोच सचिन पुर्विया को नियुक्त किया गया है।
सभी खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ. वी. एस. पवार प्रिंसिपल फिजिकल एजुकेशन, वीरेश पाटकर, महेश सोंधिया ने शुभकामनाएं दी।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय टीम जबलपुर रवाना
