एलएनसीटी एक्सीलेंस की कनिष्का मिश्रा एवं बंसल की निधि राजपूत फाइनल में

एलएनसीटी आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित RGPV नोडल ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ आज डॉ सुनील सिंह ओएसडी एवं आर के शर्मा डायरेक्टर मध्य प्रदेश ड्राप रोबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया आज खेले गए सिंगल्स मुकाबले में एलएनसीटी एक्सीलेंस की कनिष्का मिश्रा ने फार्मेसी की सुनिधि को 11-9 11-9 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया वही दूसरे सेमीफाइनल में बंसल की निधि राजपूत ने jnct की सुरभि मिश्रा को 11-6 11-8 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में एक्सीलेंस के नितिन गुप्ता ने एमआईटीएस के अनुज को 11-6 11-2 से एसआइआरटी के पुलकित चौहान ने कारपोरेट कॉलेज के सुमित को 11-6 11-8 से बंसल के विकास रैकवार ने यूआईटी के सुमित को 11-2 11-3 से तथा सेम के विनोद कुमार ने टीआईटी के श्रवण को 11-8 11-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया महिला वर्ग के डबल्स मुकाबलों में lnct की श्रेया सनोदिया एवं श्रेया चौरसिया ने जेएनसीटी की श्रुति एवं डिंपल को 11-6 11-4 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया वही टीआईटी की नीलम एवं ज्योति ने एस की मोनिका एवं surbhi को 11-9 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया वहीं पुरुष वर्ग के डबल्स मुकाबलों में फार्मेसी के अनुकूल एवं रितेश ने बंसल मंडीदीप के जलन एवं सोहेल को 11-9 11-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया एक अन्य मुकाबले में सेम कॉलेज के राम दिनेश कुमार एवं राकेश यादव ने टीआईटी के मोहम्मद उमर एवं अविरल को 11-3 11-9 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया पुरुष वर्ग के ट्रिपल मुकाबलो में बंसल के हेमंत , आशीष एवं अतुल ने जैएनसीटी के सौरभ सिंह अमन सिंह एवं अंश मालवीय को 11-10 ,11-7 से तथा एलएनसीटी के अमन सराफ अतुल प्रकाश एवं ब्रह्मदेव राम जी ने यूआईटी के ईशान रोहित एवं जाफिर को 11-5,11-6 से हराकर से सेमीफाइनल जगह बनाई महिला वर्ग के एकल मुकाबलों में बंसल कॉलेज की अर्चना चौहान,वर्षा यादव एवं हर्षिता कुशवाहा ने जेएनसीटी की सुनिष्का, अविरा एवं कावेरी को 11-9 11-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया स्पर्धा सचिव पंकज जैन खेल अधिकारी lnct एवं सचिव ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने बताया कि प्रतियोगिता में चीफ रेफरी की भूमिका महेश सोंधिया टेक्निकल डायरेक्टर ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश निभा रहे हैं साथ ही में अंपायर की भूमिका विशाल यादव, रुचिता यादव, रुक्मिणी भिलाला,प्रियंका जाटव प्रिया विश्वकर्माआदि निभा रहे हैं ।