भोपाल के सोमप्रताप सिंह तोमर को कप्तान बनाया गया
मध्य प्रदेश जूनियर बास्केटबाल वालक टीम का रतलाम में आयोजित एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर पश्चात दिनांक 10.10.2022 को संघ के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल द्वारा टीम की घोषणा की गई हैं, जिसमें भोपाल जिला संघ के खिलाड़ी सोमप्रताप सिंह तोमर को कप्तान बनाया गया है, टीम भीलवाडा राजस्थान में दिनांक 13.10.2022 से 16.10.2022 तक आयोजित 72 वी पश्चिम क्षेत्र बास्केटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान की टीमें जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी । टीम के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं
1.सोमप्रताप सिंह तोमर (कप्तान), 2. सौरभ दहरान, 3. कृष्णा मन्डिया, 4 राजा मन्गराज, 5. हर्ष अहलावत, 6. करन कुशवाहा, 7. गौरव प्रजापति, 8. सुयांश सिंह, 9. भगत सिंह, 10. शिवंम गूजर, 11. रिद्धांश चर्तुवेदी, 12. विकास शर्मा, 13. कोच- ए. सुरेश, 14. मैनेजर :- दिलीप सिंह तोमर
Leave a Reply