देवास । सिकंदराबाद (तेलंगाना) में 4 से 6 मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जुनियर रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की सब जूनियर रग्बी टीम सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई । उक्त जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से बालक एवं बालिका वर्ग में 12-12 खिलाड़ी भाग लेंगे टीम को एलएनसीटी ग्रुप की ओर से किट देकर शुभकामनाएं दी गई।
बालक वर्ग में शाजापुर से स्वदेश कदम (कप्तान), भावेश पटेल, यश पाटीदार, , वैभव पाटीदार, विकास परमार देवास से वंशज मालवीय (उपकप्तान), आकाश चौहान सुजल पटेल , बैतूल से भविष्य डोंगरडिया, तन्मय प्रजापति मंदसौर से कुलदीप बैरागी, इंदौर से आशीष पाटीदार, हैं । कोच संदीप जाधव (देवास) एवं मेनेजर जैनुल आबेदीन (मंदसौर) हैं ।

बालिका वर्ग में शाजापुर से कुमकुम परमार (उप कप्तान), सपना परमार, रोशनी पाटीदार, सलोनी मेवाडा, दीपिका गोथी, कनक सोनी, बैतूल से कुमकुम डहारे, भावना प्रजापति, देवास से नैंसी प्रजापति (कप्तान), कुसुम परसिया, वंशिका पटेल, दर्शना पाटीदार हैं । कोच सूरज वामनिया (देवास) एवं मेनेजर रानी केवट (शाजापुर) हैं । टीम की रवानगी पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष आनंद पंड्या,चैयरमैन डॉ अनुपम चौकसे , कोषाध्यक्ष पंकज जैन, अर्जुन पाटीदार (शाजापुर) अमित कुमार (बेतूल) नितेश जाट (इंदौर) महेश सोडिया (रायसेन) अरुण (जबलपुर) वरुण नायर (खंडवा) भूपेंद्र कांत ग्वालियर, सौरभ (छिंदवाड़ा) खुशबू पाटिल (खरगोन) शाकिर शेख (रतलाम) विवेक गौर (भोपाल) आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply