बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित बंसल महोत्सव में विभिन्न खेलों, कल्चर ऑर भी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल 2022 से 15 अप्रैल 2022 तक किया गया, जिसमें भोपाल से विभिन्न महाविध्यालय और विश्विद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें हैंडबॉल खेल में मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ की हैंडबॉल टीमों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय स्थान बंसल महाविध्यालय ने प्राप्त किया।हैंडबॉल खेल में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय (A)की टीम ने फ़ाइनल मुकाबले में मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की टीम (B) को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बंसल, एल एन सी टी महाविध्यालय, एल एन सी टी विश्विद्यालय, ओरिएंटल ,मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ की टीमों ने हिस्सा लिया।
टीम:- श्याम थापा (कप्तान), विनोद मोरे, रोहन यादव, आदित्य सकरे, शक्ति सिंह, करीम उदिन, सूरज लोधी, राजपाल लोधी, अखिलेश सिंह, ओम सिंह टेकाम, विपिन सराठे, दीपक सिंह, तुषार शर्मा, मयंक, पुष्कर
जय सिंह (कोच), स्पोर्ट्स ऑफिसर,मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ भोपाल।।
बंसल ग्रुप के द्वारा आयोजित बंसल महोत्सव में खेल प्रतियोगिता को सही रूप से संचालित करने में स्पोर्ट्स ऑफिसर मृत्युंजय सिंह ( कार्यक्रम आयोजन सचिव), रिंकी शाह और आशिफ यार के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply