महिमा का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन

एलएनसीटी विश्वविद्यालय के शूटिंग खिलाड़ी खेलो इंडिया के लिए रवाना

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग में जीते रजत और कांस्य
भोपाल
एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जैन यूनिवर्सिटी बेंगलोर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में खेलने की पात्रता हासिल की। महिमा विश्वकर्मा ने करनी सिंह शूटिंग रेंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर खेलो इंडिया गेम्स में खेलने की पात्रता हासिल की। महिमा के इस प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी हो गया है। बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित बीजंवा ने मेरठ में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर रायफल शूटिंग में अंतिम आठ खिलाड़ियों में तथा मानव रचना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 50 मीटर पोजीशन रायफल शूटिंग में कान्स पदक जीतकर खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाइ किया।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जय नारायण चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटीयू, डॉ अनुपम चौकसे प्रो चांसलर, डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता डायरेक्ट, डॉ एन के थापक कुलपति, डॉ अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, डॉ सोनी रजिस्ट्रार, आकाश दुबे, डॉ रमेश शुक्ला, डॉ सुनील सिंह, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर, वीरेश पाटकर, अखिलेश पटेल, सचिन पुरविया आदि ने शुभकामनाएं दीं।