मेडिकेप्स इंटरनेशनल स्कूल के समर कैम्प में सैकड़ो बच्चे सीख रहे अपनी पसंद का खेल

  • बच्चो का हो रहा है सर्वागीण विकास
  • क्रिकेट, स्विमिंग, बास्केटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन , मार्शल आर्ट्स सहित कई खेलो में रुचि ले रहे है बच्चे

इंदौर – महू रोड स्थित मेडिकैप्स इंटरनेशनल स्कूल में इन दिनों समर कैंप का आयोजन चल रहा है। इस कैंप में जहां बच्चे अपने मनपसंद खेलो को सीख रहे हैं तो वही क्रिकेट, स्विमिंग, बास्केटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट्स सहित कई खेलो में भी बच्चे रुचि लेने से पीछे नही हट रहे है। खेलो को सीखने से बच्चों का सर्वागीण विकास भी हो रहा है। बता दे, बीते 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से बच्चो की पढ़ाई के साथ खेलो में भी रूचि हट रही थी, अब 2 सालो बाद शुरू हुए समर कैम्प में बच्चे बढचढ कर हिस्सा ले रहे है।

मेडिकैप्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य रेनू गुरनानी ने बताया कि इस समर कैम्प में कई विधाओं का आयोजन किया गया था। जिन विधाओं में सेकड़ो बच्चों ने भाग लिया। इन विधाओं में स्केटिंग, क्रिकेट, स्विमिंग, बास्केटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन , मार्शल आर्ट्स, संगीत सहित इंडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, कम्प्यूटर, अल्पना, आलेखन, रंगोली, व्यक्तित्व विकास की विधाएं मेंहदी, कुकिंग, चित्रकला, मूर्तिकला, एवं जिम्नास्टिक्स योगा मुख्य है।

प्राचार्य ने की प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना
विद्यालय के समर कैम्प के दौरान प्राचार्या रेणु गुरनानी ने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और उन्हें निरन्तर गतिशील रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विधाओं में श्रेष्ठ वही बनता है जो दूसरों से अधिक श्रमवान, अधिक पढ़ाई एवं अन्य क्रिया-कलापों में प्रयासरत रहते हैं।

जीवन में सफल होने का दिया मंत्र
स्कूल के स्पोर्ट्स हेड भावेश बुंदेला ने बच्चों को जीवन में सफल होने का मंत्र दिया तथा अपने जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। अब इस समर कैम्प का समापन 31 मई को होगा। जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं सभी विधाओं के शिक्षकों एवं मार्ग दर्शकों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।