दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2021 में मध्य प्रदेश की बालक टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया, 23 मार्च से 27 मार्च 2021 तक आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। समापन अवसर पर भारतीय हैंडबॉल संघ के श्री प्रीतपाल सलूजा जी पदक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे व विजेता टीमों को बधाई दी। यह जानकारी भोपाल के हैंडबाल कोच जय सिंह ने प्रदान किया |
इस अवसर पर मध्य प्रदेश हैंडबॉल संघ व पूरे हैंडबॉल परिवार ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।
