यशराज, साहिल, अरविन्द, आकाश अगले दौर में

मप्र राज्य रैंकिंग स्क्वैश टूर्नामेंट

पुरूष वर्ग में यशराज यादव, साहिल राज, अरविन्द और आकाश ने अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर मप्र राज्य रैंकिंग स्क्वैश टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन बिलाबॉग हाई इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है।

एसपीजी के अध्यक्ष अरूणेश्वर सिंहदेव ने प्राचार्य आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में स्क्वैश खेलकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। स्पर्धा में पुरूष, महिला, बालक व बालिका अंडर 11, 13, 15, 17 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।

आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम
पुरूष एकल
यशराज यादव विवि जितेन्द्र बागरे 11-5, 11-13, 11-1
साहिल राज विवि प्रदीप बिल्लोरे 11-9, 11-3
अरविन्द विवि अफजान हुसैन 11-1, 11-3
आकाश बोनोडा विवि शोएब अहमद 11-3, 11-4

बालक अंडर 15
अनय मेहता विवि जयेश छगलानी 11-3, 11-2
सुमेध शुक्ला विवि पूर्व मांझी 11-5, 11-8

बालिका अंडर 15
देविना विवि आरजू हजेला 11-1, 11-3
आशना गोयल विवि दिव्यांशी अग्रवाल 11-1, 11-3