ग्रामीण बच्चों के लिए ओपन जिम उपलब्ध

विधायक उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र देवेन्द्र पटेल के अनुरोध पर मंत्री मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग यशोधरा राजे सिंधिया ने उदयपुरा के युवाओं के लिए शारीरिक क्षमता एवं दक्षता बढ़ाने तथा फिट व स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम स्वीकृत कर उपलब्ध कराई ।
आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ओपन जिम का शुभारंभ उदयपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र पटेल ने किया इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, विद्यालय के प्राचार्य, ज़िला प्रशिक्षक व्ही.एस.बुन्देला ग्रामीण युवा समन्वयक अंकित कुशवाहा सहित खिलाड़ी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

………………………………………..