टीआईटी साइंस में नोडल लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

टीआईटी के छात्रों ने मारी बाजी
टेक्नोके्रट्स इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस भोपाल में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित नोडल लेबल ताईक्वांडो टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ। भोपाल 27 इंजीनियरिंग काॅलेजो के 130 प्रतियोभागियो ने भाग लिया। इस स्पर्धा का शुभारम्भ में टेक्नोके्रट्स इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस के संचालक डाॅ. एस.के.जैन ने किया।
टीआईटी के क्रीड़ा अधिकारी श्री आर.के.शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्गटीआईटी के योगेश नामदेव ने -54 किलोग्राम, शंकर श्रोतिय ने -58 किलोग्राम राहुल चैधरी नंे -63 नजमा उर रहमान, -68 किलोग्राम में निखिल, -74 किलोग्राम में सात्विक श्रीवास्तव, -87 किलोग्राम में रिषभ तिवारी, एवं सोनू नंे -87 किलो ग्राम वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्गमें -46 किलोग्राम में दिव्यानी श्रीवास्तव,़ -49 किलोग्राम मे आयूषी पूरोहित, -53 किलोग्राम में दिव्या प्रभाकर, -57 किलोग्राम में आश्था सिहॅ एवं $62 में मिनाक्षी शर्मा, -67 किलोग्राम में अंजना यादव, -73 किलोग्राम में किरण ठाकूर, एवं -73 किलोग्राम में हेमा पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा अधिकारी श्री आर.के.शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में छात्रो का खिलाड़ी भावना से स्पर्धा मेें भाग लेने का आह्वान किया एवं शुभकामनाए प्रेषित की।


डाॅ. एस.के.जैन ने छात्र जीवन में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाष डाला। उन्होने कहा कि खेलकूद के द्वारा छात्रों का समग्र विकास सम्भव है। इस अवसर पर टीआईटी एण्ड साइंस की वाइस प्रिंसीपल प्रो. विनिता राजीव एवं विभिन्न काॅलेजों के क्रीडा अधिकारी एंव छात्रगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।