सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स में इंटर हॉउस खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्राओं की विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कक्षा 1 व् 2 की पासिंग द बाल की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें टैगोर हॉउस प्रथम, गाँधी हॉउस द्वितीय, तिलक हॉउस तृतीय व् नेहरू हॉउस चौथे स्थान पर रही ।
कक्षा 3 से 5 डॉज बाल में नेहरू प्रथम, गाँधी द्वितीय, टैगोर तृतीय व् तिलक हॉउस चौथे स्थान पर रही
कक्षा 6 से 8 के बास्केट बाल प्रतियोगिता में नेहरू – प्रथम, तिलक-द्वितीय, गाँधी-तृतीय व् टैगोर चौथे स्थान पर रही
कक्षा 9 से 12 के बास्केट बाल स्पर्धा में टैगोर-प्रथम, तिलक-द्वितीय ,नेहरू-तृतीय व् गांधी हॉउस चौथे स्थान पर रही
पहले दौर के इंटर हॉउस खेल प्रतियोगिता के बाद तिलक हाउस प्रथम, टैगोर हॉउस द्वितीय, गाँधी हाउस तृतीय व् नेहरू हाउस चौथे स्थान पर है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों की कोरोना काल के बाद बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए बहुत अधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु हेड मिस्ट्रेस सिस्टर स्टेनिया भी उपस्थित थी।
एक सप्ताह तक चले इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय की खेल एवं शारीरिक शिक्षा विवहाग के विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी ने खेल शिक्षकों विष्णुकांत सहाय, जितेंद्र शुक्ल व् अमनदीप कौर को बधाई दी।