भोपाल । एलएनसीटी द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत कर रवाना किया । शेर ए कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स श्रीनगर में 9 से 12 सितम्बर तक आयोजित समर स्टॉक नेशनल चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की 10 सदस्यीय टीम आज श्रीनगर के लिए रवाना हुई, टीम में आशीष व्यास, आमिल खान, मो अनस कुरेशी, शाहनवाज हुसैन मीर, कामाक्षी खावसे, प्रिया विश्वकर्मा, ज़ैनब खान एवं ममता सिंह, सृष्टि सिंह एवं सुहानी कीर शामिल हैं आइस स्टॉक मध्यप्रदेश के चीफ अबरार एहमद शेख ने बताया कि इंडियन आइस स्टॉक फेडरेशन द्वारा 9 से 12 सितम्बर तक आयोजित इस चैम्पियनशिप में भारत वर्ष की लगभग 20 राज्यों की महिला/पुरूष टीमें भाग ले रही हैं मध्यप्रदेश टीम एलएनसीटी विश्वविद्यालय के फिजिकल डिपार्टमेंट के प्रमुख पंकज जैन के मार्गदर्शन में श्रीनगर के लिए रवाना हुई । आईस स्टॉक खेल खेलो इंडिया में शामिल है एवं टोकियों ओलिम्पिक में आईस स्टॉक को फुल मेम्बरशीप दी गई हैं, इसलिए इसमें खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है प्रदेश की टीम को डॉ अनुपम चौकसे खेल प्रमोटर, आलोक खरे सचिव एस जी एफ आई, मोहम्मद उजैर शेख, सत्येंद्र सिंह सिवाच सचिव सिलिंगशॉट एसोसिएशन म प्र, सी जे जोइसन उपाध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल म प्र आदि ने शुभकामनाएं दी|
मध्य प्रदेश के खिलाड़ी समर स्टॉक राष्ट्रीय चेम्पियनशिप के लिए श्रीनगर रवाना

Leave a Reply