वर्ल्ड सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप मंे तीन पदक जीतने वाली राजधानी की अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी पूनम तत्ववादी, वेल्वा, स्पेन में वर्ल्ड सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप मंे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होगी। वर्ल्ड सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का यह 10वॉ संस्करण है।
बैंक ऑफ इंडिया की रातीबढ शाखा में सीनियस ब्रॉच मैनेजर पूनम तत्ववादी ने विगत दिनों लगातार 9वीं बार नेशनल चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया था। जिसके आधार पर वे वर्ल्ड सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए क्वालीफाई हुई थी। 2019 मंे कोच्ची में सम्पन्न सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में 45$ वर्ग के डबल्स ईवेंट में कॉस्य पदक जीता था। इससे पूर्व वे 35$ वर्ग में एकल व युगल वर्ग में देश के लिए कॉस्य पदक जीत चुकी है। स्पेन मंे आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में वे 50$ वर्ग में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में पूनम को पॉचवी वरीयता दी गई है।
Leave a Reply