सी आई एस ऍफ़ स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स भेल में कैरियर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद आज सम्पन्न हुए। दो दिन तक चले खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के साथ रस्साकसी व वालीबाल की स्पर्धाए भी आयोजित किये गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रचार्या डा चरणजीत कौर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा की इस आयोजन का महत्त्व इसलिए अधिक हो जाता है क्योंकि इस आयोजन के माध्यम से छात्र /छात्राओं को दो वर्ष के लॉक डाउन के बाद खुल कर खेलने का अवसर मिला है। इस अवसर पर खेल अधिकारी मनोज सेलोकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
100 मी बालक
प्रत्युष नेताम प्रथम
शिवांशु गुप्ता द्वितीय
प्रवीण साहू तृतीय
100 मी बालिका
माधवी टेकाम प्रथम
प्रियंकस राजपूत द्वितीय
भूमिका तृतीय
चक्का फेंक बालक
अनिरुद्ध प्रथम
आयुष परमार द्वितीय
शिवांशु गुप्ता तृतीय
रस्साकसी बालक
नर्सिंग संकाय प्रथम
वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वितीय
रस्साकसी बालिका
नर्सिंग संकाय प्रथम
माइक्रोबायलॉजी संकाय द्वितीय
400 मी बालक
प्रत्युष नेताम प्रथम
आलोक सिंह द्वितीय
शिवांशु गुप्ता तृतीय
पुशअप्स बालक
प्रवीण साहू प्रथम
सूर्यांश द्वितीय
शिशिर तृतीय
पुशअप्स बालिका
प्रियंका राजपूत प्रथम
पिंकी गोयल द्वितीय
भूमिका तृतीय
वालीबाल बालक
कम्प्यूटर संकाय प्रथम
नर्सिंग संकाय द्वितीय
वालीबाल बालिका
माइक्रो बायोलॉजी संकाय प्रथम
वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वितीय


