प्रेसिडेट कप राष्ट्रीय कराते


दिल्ली कराते एसोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय कराते महासंघ के तत्वावधान में द्वितीय प्रेसिडेंट कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित किया गया था उक्त प्रतियोगिता में समस्त भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 800 खिलाड़ियों ने शिरकत की एक प्रेस विज्ञप्ति में मध्य प्रदेश कराते टीम कोच संजय थवाईत ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्व कराते महासंघ के नियमों के अंतर्गत की गई थी।
मध्य प्रदेश कराते टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 स्वर्ण 16 रजत 35 कांस्य पदक जीत कर उपविजेता का खिताब जीता, विजेता ‌का खिताब राजस्थान ने जीता।
भोपाल के निम्नलिखित खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया
स्वर्ण पदक –तनिष्का खरे, वैदेही शर्मा अमन गौर, अनुष्का सिंह।
रजत पदक –निश्चित नारायणन अनुष्का सिंह, अमन गौर।
कांस्य पदक– गौरी रावत ,सुमित राव
फ़हीला‌‌ नाज, रजित पिल्लई ,नंदना पिल्लई, अनन्या करमरकर ,दीपिका प्रभातिया, कीतेना पिल्लई, अथव कैथल।
भोपाल जिला कराते संघ के पदाधिकारीगण, जमाल नासिर ,
वासवन नायर, आशीष साकलले मोहम्मद रियाज, हेमंत देशमुख आदि ने टीम को बधाई प्रेषित दी‌ है।