टी.आई.टी. की रिद्धि चौबे ने जीता कांस्य

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बैंगलोर में कराते में टी.आई.टी. महाविद्यालय की छात्रा रिद्धि चौबे ने राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय भोपाल प्रतिनिधित्व करते हुए महिला 68+ किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।