एलएनसीटी यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज ड्रॉप रोबॉल
एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने 5 स्वर्ण सहित 20 पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन के खिलाडिय़ों ने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 कांस्य कुल 20 पदकों के साथ प्रथम रहा। बीबीए 4 गोल्ड, 2 रजत और 8 कांस्य के साथ द्वतीय तथा बीएससी एग्रीकल्चर 2 रजत और 10 कांस्य के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण डॉ.आरके चौरसिया रजिस्ट्रार एलएनसीटी विश्वविद्यालय, डॉ.आशीष सोनी, आकाश दुबे आईटी हेड, जितेंद्र शर्मा हरियाणा, डॉ.सुनील सिंह, पवन चौकसे द्वारा किया गया। खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए।
महिला वर्ग के सिंगल्स फाइनल में बीपीएससी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुकमणी भिलाला ने बीबीए की आयुषी बृहस्पति को 15-6, 15-5 से हराकर स्वर्ण जीता। पुरुष वर्ग में बीए के मो.आरजू ने बीकॉम के विशाल यादव को 15-8, 15-11 से हराकर खिताब जीता। डबल्स महिला वर्ग में बीपीईएस की रुक्मिणी भिलाला-प्रियंका विश्वकर्मा ने लता मालवीय एवं प्रियंका जाटव को 15-8, 15-12 हराकर स्वर्ण जीता। पुरुष डबल्स में मो.आरजू एवं देवेश कुमार ने बीसीए के तनवीर एवं हितेश को 15-8, 15-10 से हराकर स्वर्ण जीता। ट्रिपल महिला वर्ग में बीपीईएस ने पैरामेडिकल को हराकर जीता, जबकि पुरुष वर्ग में बीएससी नर्सिंग ने फार्मेसी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के जीतेन्द्र शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रुचिता यादव, नितिन गुप्ता, विद्या भिलाला, अमन सराफ, विकास नागौर, सयन सिंह को स्मृति चिह्न दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार जैन सचिव ड्राप रोबॉल एसोसिएशन मप्र द्वारा किया गया।

Leave a Reply