जिला स्तरीय एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा चयन स्पर्धा दिनांक 27 नवंबर को

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भिंड जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन दिनांक 27 नवंबर को समय 11:00 राजीव गांधी खेल प्रांगण जिला सर्किट हाउस के सामने किया जाएगा ।इसमें विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी 14 वर्ष तक के बालक बालिका 16 वर्ष तक के बालक बालिका 18 वर्ष तक के बालक बालिका 20 वर्ष तक के बालक बालिका तथा पुरुष और महिला वर्ग के चयन होंगे। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ियों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा इसके बाद आने वाले समय में दिसंबर और जनवरी प्रथम सप्ताह तक विभिन्न आयु समूह के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऐसे बालक, बालिकाओं तथा पुरुष महिला को खेलने का मौका मिलेगा प्रमुख रूप से 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 5000 और 10000 मीटर तथा जूनियर वर्ग के लिए 3000 मीटर की दौड़ और ऊंची कूद लंबी कूद गोला फेंक भाला फेंक के लिए चयनित किया जाएगा। खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की अंकसूची व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। उसी के आधार पर उनका चयन किया जाएगा यह जानकारी भिंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव तथा मध्य प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के चयन समिति के सदस्य राधे गोपाल यादव ने दी। अन्य जानकारी किशोरी स्पोर्ट्स क्लब प्राप्त की जा सकती है।