34वी राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता, दिनांक 30 मार्च 2021 से 3 अप्रैल 2021 तक नंदलाल (आंध्रप्रदेश) में आयोजित होने जा रही है। जिसमे मध्यप्रदेश बेसबॉल (महिला व पुरुष) टीम सम्मिलित होने जा रही है जिसमें मध्यप्रदेश पुरूष वर्ग में भोपाल के खिलाडी चेतन तिवारी को मध्यप्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया एवं बालिका वर्ग ज्योति यादव, ज्योति मीणा, तृप्ति वर्मा टीम में सदस्य के रूप चयन हुआ है जिस पर सचिव अर्जुन विश्वकर्मा एवं जिला भोपाल बेस बाल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी
मध्यप्रदेश टीम इस प्रकार है:-
पुरुष वर्ग- चेतन_तिवारी (कप्तान), अंकित जोशी, हर्षदीप चौहान, अंशुल पवार, पुष्पेंद्र परमार, दिव्यांश पवार, गौरव दवे, हर्ष सिंह कुशवाह, विवेक यादव, हर्ष चौहान, गौरव सेंगर, नीरज पाल, सिद्धार्थ वैष्णव, ईशांन विजन, सत्यम राय, आकाश रैकवार, समर्थ मिश्रा, जतिन पटेल,
गिरीश उपाध्याय (कोच), डॉ निलेश चौधरी (फिजियोथैरेपिस्ट)
महिला वर्ग – सोनिया_सिंह (कप्तान), फाइजा अली, कोमल यादव, प्रियंका वर्मा, विनीता तिवारी, मेघा प्रजापत, मोना कुसुमाकर, भारती यादव, मोनिका केरव, रोशनी यादव, तिथि रामटेके, सोनाली गुप्ता, परविंदर ढिल्लन, ज्योति यादव, जेनब खान, भारती यादव, नम्रता गौड़, ज्योति मीणा, तृप्ति वर्मा, जितेंद्र शिंदे(कोच), डॉ आयुषी देवगडे (फिजियोथैरेपिस्ट)