गंगा सोनकर ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

भोपाल 166वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गंगा सोनकर ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता 8 से 12 दिसंबर तक साई गोरेगांव भोपाल में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं के छात्र गंगा सोनकर ने 4 X 400 मीटर दौड़ में प्रथम और 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य रजनी खरिया, खेल शिक्षक अजीत पाल गिल एवं विद्यालय के स्टाफ ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है ।