🤺17 जिलों के 180 खिलाड़ी दिखाएंगे जोहार🤺 🤺एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता🤺
पांचवी राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता का शुभारंभ एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार में किया गया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 जिलों के लगभग 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दतिया, देवास, छिंदवाड़ा, शाजापुर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, सीहोर, रायसेन, मुरैना, भोपाल, सतना, होशंगाबाद, हरदा, विदिशा, सागर, उज्जैन शामिल हुए। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप विधायक प्रतिनिधि अनिकेत पांडे,विशेष अतिथि के रूप में डीपीआई खेल विभाग से शैलेश शुक्ला,अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक विजय शाह, मैनेजिंग ट्रस्टी एलएनसीटी सत्यनारायण चौकसे ,मध्य प्रदेश थांग-ता एसोसिएशन सचिव शिवेंद्र सिंह परमार, एलएनसीटी ग्रुप स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज जैन उपस्थित रहे।
आज खेले गए अंडर 14 बालक वर्ग 25 किलो में प्रथम शुभ उदासी भोपाल ,द्वितीय ओम करीक दतिया,तृतीय लालू पाल जबलपुर,29 किलो ग्राम श्रीसमर्थ रुखमांगद छिंदवाड़ा,उमंग साहू बैतूल, सुनील परमार, 33 किलोग्राम में प्रथम स्थान यथार्थ मानवदिवे छिंदवाडा , कार्तिक उपाध्याय द्वितीय मंदसौर रुद्रांश चौकसे तृतीय रतलाम 45 किलो ग्राम में वेदिश भुमरकर छिंदवाड़ा द्वितीय स्थान सार्थक भोपाल तृतीय स्थान यशवर नरसिंहपुर, 49 किलोग्राम में प्रथम ध्रुव भोपाल द्वितीय आवान खान छिंदवाड़ा वेदांश दतिया ने तृतीया प्राप्त किया अंडर 14 बालिका वर्ग में 21 किलो वर्ग आर्य देवास द्वितीय प्रियम चौधरी शाजापुर तृतीय श्रेया केवट छिंदवाड़ा 33 किलोग्राम नम्रता मेवाड़ा भोपाल प्रथम श्रद्धा सोनी भोपाल द्वितीय प्राची देवास तृतीय स्थान प्राप्त किया। सायंकाल में इन सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल सेरेमनी में डा पी एस दारा राष्ट्रपति अवॉर्डी, जोंसी जान एचओडी केंपियन स्कूल, दीपक सक्सेना सिक्योरिटी ऑफिसर एलएनसीटी द्वारा पुरस्कृत किया गया स्पर्धा सचिव राजेंद्र पाल सचिन भोपाल जिला थांगता संगठन ने बताया कि 130 मेडल के लिए सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों में कशमकश हो रही है यह खेल खेलो इंडिया में शामिल है और इसमें से कुछ खिलाड़ी खेलो इंडिया में भी पार्टिसिपेट करेंगे। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी तनवंत सिंह ने किया।