कॉर्पाेरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप
पूल ए में द कान्सेप्ट व बीएचईएल-ए और पूल बी में जीआईए-ए व बीएचईएल-बी की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉर्पोरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के सेमीफाईनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन उडान अकादमी द्वारा स्थानीय उडान अकादमी, अयोध्या बायपास रोड के बैडमिन्टन हॉल में किया जा रहा है।
शनिवार प्रातः राजधानी की पहली कॉर्पाेरेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का उद्घाटन क्रांति सिंह, डिप्टी कमिश्नर, सीजीएसटी व कस्टम्स ने गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियन एसोसिएशन के खेल सचिव एसपी मिश्रा की अध्यक्षता में किया। समारोह में राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी शीला नियोगी, मनीष त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत अभिमन्यु चोपडा, आयोजन सचिव आशीष अर्गल, तनय चक्रवर्ती व शिवानी ने किया।
शनिवार को ग्रुप बी के अंतर्गत रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें जीआईए-ए, बीएचईएल-बी व सीजीएसटी एंड कस्टम्स की टीमें ने एक दूसरे को पराजित किया। अंकों के आधार पर जीआईए-ए और बीएचईएल बी की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूल ए में द कान्सेप्ट व बीएचईएल-ए टीमों ने अपने दो-दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों टीमों के मध्य मुकाबले के बाद ग्रुप में शीर्ष स्थान का निर्धारण होगा।
परिणाम-
पूल-ए
ए कॉन्सेप्ट विवि जीआईए-बी 3-0
ए कॉन्सेप्ट विवि एनएचडीसी 3-0
बीएचईएल-ए विवि जीआईए-बी 3-0
बीएचईएल-ए विवि एनएचडीसी 3-0
पूल-बी
जीआईए-ए विवि एन्ड्रिज 3-0
सीजीएसटी एंड कस्टम्स विवि एन्ड्रिज 3-0
बीएचईएल-बी विवि जीआईए-ए 2-1
जीआईए-ए विवि सीजीएसटी एंड कस्टम्स 3-0
बीएचईएल-बी विवि एन्ड्रिज 3-0
सीजीएसटी एंड कस्टम्स विवि बीएचईएल-बी 2-1

Leave a Reply