भोपाल जिला की रोमांचक जीत

विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता

भोपाल जिला ने बटालियन बॉयज को मध्यांतर तक 28-31 से पिछडने के बाद 70-60 अंको से पराजित कर विधायक कप बास्केटबाल प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की। महिला वर्ग में आरसीसी भोपाल ने भोपाल कार्पोरेशन बी को 35-22 अंकों से हराया। प्रतियोगिता आगा क्लब, ए-सेक्टर पिपलानी, भेल के बास्केटबाल कोर्ट पर किया जा रहा है। जिसका आयोजन आगा क्लब व भोपाल कार्पोरेशन बास्केटबाल संघ किया जा रहा है।
स्पर्धा के दूसरे दिन भोपाल जिला व बटालियन बॉयज के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले में भोपाल जिला ने 70-60 अंको से जीत दर्ज की। मध्यांतर तक बटालियन बॉयज से अच्छा प्रदर्शन कर 31-28 की बढत बनाई। तीसरे क्वार्टर में भोपाल जिला के खिलाडियों ने अच्छे डिफेंस से बटालियन बॉयज को स्कोर करने से रोका तथा इस क्वार्टर में 16 अंक बनाकर स्कोर अपने पक्ष में 44-43 किया। अंतिम क्वार्टर में भी विजेता टीम ने अच्छी शूटिंग कर 26 अंक बनाकर मैच 70-60 अंकों से अपने पक्ष में किया। भोपाल जिला की ओर से अनुभव ने 30, सार्थक ने 20 व रोहन ने 11 अंक बनाए। जबकि बटालियन बॉयज से आशिव ने 22, शिवांश ने 12 अंक का योगदान टीम को दिया। दिन के अन्य मुकाबलों के अंतर्गत महिला वर्ग में आरसीसी भोपाल ने भोपाल कार्पोरेशन बी को 37-22 से तथा पुरूष वर्ग में बटालियन बॉयज ने भोपाल कार्पो बी को 75-41 अंको से परास्त किया।