विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता

बटालियन बायज ने भोपाल जिला को 79-57 से तथा भोपाल कार्पोरेशन-ए ने आरसीसी भोपाल को 54-45 अंकों से पराजित कर विधायक कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः पुरूष व महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। पुरूष वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन-ए टीम और महिला वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन बी टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल कार्पोरेशन बास्केटबाल संघ व आगा क्लब द्वारा स्थानीय आगा क्लब, ए-सेक्टर पिपलानी भेल के बास्केटबाल कोर्ट पर सम्पन्न हुआ।
पुरस्कार वितरण अर्जुन अवार्डी हॉकी ऑलिम्पियन सैयद जलालउद्दीन रिजवी ने उप संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग जोस चाको तथा भेल भोपाल के महाप्रबंधक एसएम रामानाथन की उपस्थिति में किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव व मप्र बास्केटबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गायकवाड, संजय श्रीवास, कुमेल अब्बास, ए सुरेश, विमल साहू इत्यादि ने किया। समारोह में पवन अग्रवाल, किशोर शास्त्री, के राजगोपाल, डॉ राजेश मिश्रा, अजय सोनी, अतुल श्रीवास्तव, संजय कुंवर, दलजीत सिंह, रमेश भारती विशेष रूप से उपस्थित थे।
पुरूर्ष वर्ग के खिताबी मुकाबले में मध्यांतर तक बटालियन बॉयज 38-36 अंकों से आगे थे। तीसरे क्वार्टर में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 22 अंक बनाकर स्कोर 60-42 अंकों की निर्णायक बढत बनाई। अंतिम क्वार्टर में भोपाल जिला के खिलाडियों ने मैच में वापसी का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे सफल न हो सके। बटालियन बॉयज ने 79-57 अंकों से यह मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम से शिवांश व अनुराग ने 21-21 अंक बनाए। भोपाल जिला से सोम ने 15 अंक अर्जित किये।
वही महिला वर्ग के फाइनल में विजेता बनी भोपाल कार्पोरेशन ने पहले ही क्वार्टर में तेज शुरूआत करते हुए 17-8 अंक की अग्रता बनाई। जो पूरे मैच में बनी रही। तीसरे क्वार्टर में भोपाल कार्पोरेशन 44-32 अंक से आगे थी। अंततः भोपाल कार्पोरेशन ने 54-45 अंकों से यह मुकाबला जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम से संध्या ने 14, रिम्शा और मनु ने 11-11 अंक बनाए। भोपाल जिला से सरिता ने 18 अंक बनाए।
