तृतीय under-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 19 सितंबर 2021 तक ,अमेठी उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है !
जिसके आज तीसरे और अंतिम दिन 55-किलो भार वर्ग में मध्यप्रदेश की कुमारी रमन यादव और 60 किलोग्राम GR में उदित पटेल ने कांस्य पदक जीते ।
कुमारी रमन और उदित के मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने पर मध्य प्रदेश के ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान। मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष -डॉ मोहन यादव, सचिव- सुरेश यादव। कोषाध्यक्ष- विक्रम अवार्डि ओम प्रकाश खत्री, साथ ही टीम कोच जनार्दन सिंह ,विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फातमा बनो, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, धर्मेंद्र यादव , सरवर मंसूरी ,जगदीश पटेल, राष्ट्रीय रेफरी- विनय कुमार एवं विश्वामित्र अवार्डि शाकिर नूर ने बहुत-बहुत हिर्दय से बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
अंडर- 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आज तीसरे और अंतिम दिन मध्यप्रदेश के खाते में दो कांस्य पदक
