हैंडबॉल प्रतियोगिता में उप विजेता रही टीम का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान
उमरिया – खेलों में उमरिया जिले को लगातार सफलताएं मिल रही है। खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर पर उमरिया जिले ने अपना दबदबा बनाये रखा है। मध्य प्रदेश हैण्ड़बाल संघ के तत्वावधान में 11 मार्च 2021 से 13 मार्च तक इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर हैंड़बाल प्रतियोगिता में उमरिया के खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में उमरिया जिले की टीम ने उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में उप विजेता रही उमरिया जिले की टीम का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा पुष्पहार पहनाकर एवं मिठाईयां खिलाकर प्रोत्साहित किया गया। इस प्रतियोगिता में पहले मैच में उमरिया ने देवास को 22-02 से पराजित किया दूसरे मैच में उमरिया ने खरगौन को 21-16 से , तीसरे मैच में मण्डला को 12-18 से पराजित किया । सेमीफाइनल मैच में होशंगाबाद को 12-16 से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उमरिया का मुकाबला मेजबान इन्दौर से हुआ । संघर्षपूर्ण मैच में इन्दौर ने उमरिया को 11-06 से पराजित किया। इस प्रकार उमरिया की टीम ने प्रतियोगिता में उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
उमरिया हैण्डबाल टीम के कोच कृष्णा झरिया और सहायक कोच अमित प्रसाद को जिला प्रशासन द्वारा बधाई दी गई तथा और अधिक परिश्रम के साथ टीम का उत्साह वर्धन कर विजेता टीम बनानें के लिए हौसला अफजाई की गई। हैंडबाल के सभी खिलाडी उमरिया नगर पालिका स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शहवाल के निर्देशन और जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र हार्डिया के मर्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं।
प्रस्तुतकर्ता : गजेंद्र द्विवेदी

Leave a Reply