ऐशबाग में मनाया विजयोत्सव

आज ऐशबाग में India की टीम के टोक्यो में कांस्य पदक जीतने ,११ अगस्त १९३२ में लॉस एंजिलस में USA को २४-१ से हराकर स्वर्ण पदक जीतने ,११ अगस्त २००८ को अभिनव बिंद्रा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों के बीच मिठाई बाँट कर जश्न बनाया गया ।इस अवसर पर १९६८ में मेक्सिको सिटी में पहली बार कांस्य पदक जीतने वाले भोपाल के इनामर रहमान ,ओलम्पियन समीर दाद एशिया में १९९८ में स्वर्ण ,२००० में सिड्नी में ओलम्पिक्स में भाग लेने वाले ,२००२ में वर्ल्ड कप हॉकी में भाग लेने वाले ,१९७८ में एशियन गेम्स में भाग लेने वाले मो युसूफ व कई राष्ट्रीय खिलाड़ी व उभरते खिलाड़ी भी उपस्थित थे ।खिलाड़ियों में ज़बरदस्त उत्साह था ।