वीएनएस कप ओपन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

दिनांक २३ फ़रवरी से शुरू हो कर २५ फ़रवरी तक वी एन एस कालेज कैंपस के विवेकानंद ऑडिटोरियम में वी एन एस कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित हुए तीन दिवसीय “वीएनएस कप ओपन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट” का समापन संस्थान के ग्रुप निदेशक डी.के.स्वामी के मुख्य आतिथ्य में प्राचार्य शारीरिक शिक्षा डा राजेश त्रिपाठी व खेल अधिकारी ऐल एन सी टी पंकज जैन की उपस्थिति में हुआ।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर, सिंगरौली, शिवपुरी, सीहोर,अब्दुल्लागंज व भोपाल के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य प्रबंधन संस्थान डा सुलक्षणा तिवारी, प्राचार्य फार्मेसी डा विपिन धोटे व प्राचार्य अभियांत्रिकी डा एस के पांडे ने उपस्थित रह कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किय।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन फ़ाइनल मुकाबले खेले गए जिनके परिणाम इस प्रकार रहे
एकल के विजेता आशीष, युगल के अतुल राय-रवि, मिश्रित युगल के विजेता सोनिया पाल-ब्रजेन्द्र सिंह व मिश्रित युगल (४५ वर्ष से अधिक एक खिलाडी)आयु वर्ग में भूमिका सिंह – चेतन विजेता रहे।

कार्यक्रम का सञ्चालन उप प्राचार्य शारीरिक शिक्षा डा बिजेंद्र भदौरिया ने किया व प्रतियोगिता का सञ्चालन सहायक प्राध्यापक राजू कनाडे द्वारा किया गया।

……………