भाेपाल। 26वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियाेगिता 16 अगस्त से टीटी नगर स्टेडियम में अायाेजित की जा रही है। टूर्नामेंट मीडिया से जुड़े कर्मचारी खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। टूर्नामेंट में सिंगल, डबल्स अाैर मिक्सड डबल्स के मुकाबले खेलें जाएंगे। टूर्नामेंट दाे कैटेगरी में हाेगा। इसमें एक कैटेगरी में एडिटाेरियल से जुड़े साथी हिस्सा लेंगे। जबकि दूसरी कैटेगरी में ...