शीर्ष वरीय आशीष प्रधान अगले दौर में शीर्ष वरीयता धारी आशीष प्रधान ने आर्यन जोशी को सीधे गेमों में 15-2, 15-4 से हराकर आज से प्रारंभ हुई 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष एकल का मुकाबला जीतकर अगले दौर मेें प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में ...