आज अरेरा प्रीमियर इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत आज आई बी एस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी उज्जैन से टीम अरेरा का अंडर 13 एज ग्रुप का 50 ओवरों का मैत्री मैच खेला गया। अरेरा के कप्तान अर्जुन शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 249 रन बनाएं । अर्जुन शुक्ला ने कप्तानी पारी खेलते हुए ...