मध्य प्रदेश के माध्यम दुरी के धावक अर्जुन वस्काले विश्व एथलेटिक्स U 20 चैंपियनशिप जो की कैली (कोलाम्बिया )में आयोजित होने जा रही है, हेतु फाइनल सिलेक्शन ट्रायल के लिए  पटियाला रवाना हुए l उल्लेखनीय है कि  अर्जुन मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक अकादमी, टी टी नगर स्टेडियम भोपाल में कोच एस के प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैl ...