विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिताआर्मी योगी इलेवन ने भेल इलेवन को एकतरफा 127 रनों से हराकर आज से प्रारंभ हुई विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटक मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का आयोजन भेल युवा संगम समिति द्वारा बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान, एफ सेक्टर बरखेडा भेल में किया जा रहा है। स्पर्धा का यह सातवां वर्ष ...